17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:पौधारोपण मानव जीवन के लिए अनिवार्य : स्वीटी

शहर के मथुरापुर स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल परिसर में वन महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया.

Samastipur News: समस्तीपुर: शहर के मथुरापुर स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल परिसर में वन महोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. शुभारंभ रेंजर वन पदाधिकारी स्वीटी कुमारी, भाजपा अध्यक्षा नीलम सिंह, विद्यालय के निदेशक सूर्य शेखर प्रसाद मंडल व प्राचार्य डा. उज्ज्वल सिन्हा ने किया. संबोधित करते हुए रेंजर वन पदाधिकारी स्वीटी कुमारी ने कहा कि पेड़ -पौधे पृथ्वी के श्रृंगार हैं. पर्यावरण संतुलन में इनका होना अनिवार्य है. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को पौधारोपण करने को लेकर संकल्प दिलाया. भाजपा अध्यक्षा नीलम सिंह ने कहा कि जनसंख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन पेड़-पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है. मानव जीवन के साथ -साथ पशु -पक्षियों के लिए यह चिंता का विषय है. लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों पर आरी चला रहे हैं, लेकिन नये पौधे कम ही लगा रहे हैं. विद्यालय के निदेशक सूर्य शेखर प्रसाद मंडल ने बच्चों को पौधारोपण को पर्यावरण व मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि पौधारोपण हम सबकी सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है. इसलिए आप सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें. प्राचार्य डा. उज्ज्वल सिन्हा ने कहा कि पौधारोपण मानव जीवन के भविष्य के लिए अनिवार्य है. अगर हम अभी नहीं संभलें तो इसका खामियाजा भविष्य में भुगतना पडेगा. वार्ड पार्षद धीरज कुमार ने भी बच्चों को कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना परम आवश्यक है. यह तभी संभव है जब हम सभी अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करें. इस अवसर पर बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel