सदर(दरभंगा, समस्तीपुर). मब्बी थाना क्षेत्र के मखनाही गांव के समीप रविवार देर रात हथियारबंद अपराधियों ने एक पिकअप वैन को लूट लिया. लूट की यह वारदात उस समय घटी जब पिकअप चालक खाली वाहन लेकर मधुबनी जिले के बासोपट्टी से समस्तीपुर जा रहा था. पीड़ित वाहन चालक संजय कुमार ने बताया कि वह व्यवसायिक कार्य के लिए पिकअप लेकर समस्तीपुर जा रहा था, इसी दौरान रात करीब 11 बजे मखनाही गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने रास्ता रोक लिया. पहले तो वाहन रुकवाया और फिर हथियार का भय दिखाकर चालक को नीचे उतार दिया. इसके बाद पिकअप लेकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मब्बी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में जुट गयी. मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है