Crime news from Samastipur:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से गुजर रही टाइल्स भरी पिकअप को स्कोर्पियो से ओवरटेक कर पिस्तौल का भय दिखाकर छीन लिया. चालक को बूढ़ी गंडक नदी किनारे पेड़ से बांध कर छोड़ दिया. बताया जाता है कि नालंदा से टाइल्स लोडकर एक पिकअप वैन एसएच 88 से गुजर रहा था. धनिक चौक कल्याणपुर गैस गोदाम के निकट एक स्कोर्पियो ओवर टेक कर पिकअप को रोका. पांच की संख्या में निकले बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा चालक को अपनी गाड़ी में बिठा उसके आंख में पट्टी बांध दी. रास्ते में स्कोर्पियो से उतार बाइक पर बिठा लिया. फिर पटपारा उत्तर स्थित बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक पेड़ से बांध कर छोड़ दिया. सुबह होने पर ग्रामीणों ने चालक को बंधन मुक्त कराकर घटना की सूचना पुलिस को दी. इस मामले में नालंदा जिले के हिलसा थानान्तर्गत भगतपुर निवासी चालक राज कपूर कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार कश्यप ने बताया पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
सिरसी गांव से चार नाबालिग एक साथ लापता
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र की महथी दक्षिण पंचायत के सिरसी गांव से एक साथ चार नाबालिग बच्चा तीन दिनों से लापता है. किसी अनहोनी की आशंका को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त है. परिजनों के द्वारा जगह- जगह ढूंढने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. परिजन ब्रह्मदेव राउत के द्वारा स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि महथी दक्षिण पंचायत गांव सिरसी वार्ड 04 से गत 3 अप्रैल को उसका 14 वर्षीय पुत्र नैतिक राज गांव के ही 15 वर्षीय शिवम् कुमार दास के साथ लापता है. इसके साथ 14 वर्षीय सचिन कुमार एवं मुकेश कुमार भी लापता है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया आवेदन मिला है. पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच व कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है