Samastipur News:समस्तीपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें श्रीकृष्ण की चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया. जिसे देख सभी मंत्र-मुग्ध हो गए. उनकी महाआरती की गई तथा सभी को उनकी हाथों से प्रसाद वितरित कराया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृष्ण ने कहा कि वे सर्वगुण संपन्न, 16 कला संपूर्ण हैं. सविता ने जन्माष्टमी के अवसर पर आयं हुए सभी लोगों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. इस मौक़े पर श्री कृष्ण प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रथम पुरस्कार शक्ति और ख़ुशबू ; द्वितीय पुरस्कार ओम प्रकाश और कन्हैया तथा तृतीय पुरस्कार मंजू और संजीव ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चांदना, सतीश चांदना, चित्रा चांदना, ओम प्रकाश भाई, निर्दोष भाई, गोपाल कृष्ण भाई, राकेश माटा, विनय भाई, वरुण भाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

