Samastipur News:हसनपुर : स्थानीय बाजार स्थित श्रीदेव होंडा प्रांगण में दो दिवसीय लोन मेला का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के लोग पहुंच कर होंडा के अलग-अलग मॉडल की बाइक की बुकिंग कराई. श्री देव होंडा के मुकेश चौधरी ने बताया कि लोन मेला के पहले दिन होंडा के नये मॉडल साइन शो डीलक्स व 125 हॉरनेट बाइक को लोगों ने काफी सराहा. खूबियों को जाना व बाइक की उस मॉडल की काफी बुकिंग कराई. कई लोगों ने लोन मेला में बाइक की खरीदारी भी की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा देना श्री देव होंडा परिवार का उद्देश्य है. गुणवत्ता के साथ-साथ उनका सम्मान करना दायित्व है. लोन मेला में बाइक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को पच्चीस सौ रुपये का एसेसरीज के साथ हेलमेट मुफ्त में दिया जा रहा है. नये मॉडल की बाइक का काफी लोगों ने टेस्ट ड्राइव किया. पहले दिन शोभित साहू, साेहैब कुमार, पूजा देवी, दीपक कुमार आदि में बाइक की खरीदारी की. मौके पर मुकेश चौधरी, पिंकू सिंह, सुप्रभात सानू, संजय सीतांशु, विष्णुदेव महतो, राम कुमार महतो, कन्हैया सिंह, राजेश चौधरी, संजय चौधरी, विकास चौधरी, धर्मवीर चौधरी, राजेंद्र चौधरी, अजीत चौधरी, रामउदय चौधरी, मो. बसीर, चंदन कुमार शर्मा, चंदन राउत, देवेश कुमार, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, सौरभ सिंह, मो. अली जान, श्याम पासवान, कपिलेश्वर यादव, लालबाबू कुमार, रविंद्र कुमार, बीरबल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

