Samastipur News:कल्याणपुर : संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में दो दिवसीय ओरिएंटेशन की शुरुआत हुई. इसमें बीएड सत्र 2025-27 के नवप्रवेशी प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षुओं का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर सुगंधा कुमारी व नीतू कुमारी ने किया. ऑनलाइन एंटी रैगिंग फॉर्म भरने की प्रक्रिया हुई. संचालन पूर्ववर्ती बीएड प्रशिक्षु रजनीशा कुमारी एवं अजय कुमार ने किया. महाविद्यालय सचिव अविनाश कुमार, प्राचार्या डॉ. रोली द्विवेदी, विभागाध्यक्ष एनके ठाकुर एवं सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य डॉ. द्विवेदी ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक व अनुशासनात्मक परंपराओं से परिचित कराया. सचिव श्री कुमार ने नव-प्रवेशियों को उत्कृष्ट शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया. संचालन सहायक प्राध्यापक रोहित कुमार ने किया. समिति संयोजकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की योजनाएं और आगामी गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की. इसके बाद 2023-25 सत्र के बीएड टॉपर्स प्रवीण कुमार, अमरजीत कुमार और आनिश कुमार को सचिव श्री कुमार, प्राचार्या डॉ. द्विवेदी एवं सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार ने सम्मानित किया. कॉलेज के संदर्भ में प्रशिक्षुओं ने अपने विचार साझा किये. इसमें अजय कुमार, अमित कुमार, नेहा कुमारी, कौशल कुमार, राजनंदिनी, आशीष रंजन, चंदन कुमार और अर्चना कुमारी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

