Samastipur News:माेरवा : जीविका से जुड़ी महिलाएं आज स्वावलंबी हो रही है. महिलाएं अपना जीवन स्तर सुधार कर समाज के समक्ष नजीर पेश कर रही है. आने वाले समय में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं न केवल जीविका संगठन बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर काफी मददगार साबित होगा. यह बातें कहीं सामुदायिक समन्वयक सविता कुमारी ने. आकाश और सती महिला ग्राम संगठन के द्वारा आयोजित इंद्रवारा, बाजितपुर करनैल, केशो नारायणपुर और ररियाही पंचायत में आयोजित महिला जन संवाद कार्यक्रम में सीसी के द्वारा बताया गया कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए काफी लाभकारी है और लगातार महिला समूह से जुड़ कर अपना जीवकोपार्जन कर रही है. मौके पर सीसी राजेश कुमार, एमबी के गणेश प्रसाद शर्मा, उपेंद्र भारती, गणेश कुमार राय, कविता कुमारी, पूजा कुमारी, शिवचन्द्र चौधरी, बबिता देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है