समस्तीपुर . जिला परिवहन विभाग में ऑनलाइन चलान तकरीबन एक महीने से नहीं कट रहा है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है. गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अटका है, ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रैफिक चालान भी प्रभावित है.ओ ग्रास सिस्टम के काम नहीं करने के कारण परेशानी हो रही है. नये लाइसेंस बनाने में भी परेशानी है. जिनके ट्रैफिक चालान काटे गए हैं उन्हें भी अपना चालान जमा करने में परेशानी हो रही है. उपभोक्ता परिवहन विभाग का चक्कर काट रहे हैं. चलान संबंधित कार्य लर्निंग, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर, रिन्युअल आदि प्रभावित है. लोग साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन तो कर दे रहे हैं, लेकिन चलान नहीं कट पाने से परेशान हैं. चलान काटने की कोशिश में कई लोगों का पेमेंट भी फंस जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी विवेकचंद्र पटेल ने बताया कि चलान पूरी तरह ठप नहीं है, बीच-बीच में काम करता है, चलान कटता है. शीघ्र ही यह सुचारू हो जायेगा. विदित हो कि ओग्रास चलान को लेकर इस तरह की समस्या पूरे बिहार में चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

