Samastipur News:दलसिंहसराय : उजियारपुर व विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन नामांकन नहीं हुआ. हालांकि उजियारपुर विधानसभा से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन को लेकर नाजिर रसीद कटाया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार ने बताया कि उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन को लेकर 5 प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटाया. वहीं विभूतिपुर विधानसभा के नामांकन के लिए अनुमंडल मुख्यालय में डीसीएलआर कार्यलय में बनाया गया है. जिसमें दोपहर तक एक प्रत्याशी ने नाजीर रसीद कटाया. नामांकन को लेकर अनुमंडल से लेकर डीसीएलआर कार्यालय पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. इसके लिए सड़क पर बेरकेडिंग कराते हुए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रत्याशी के नामांकन सुविधाओं को लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां नामांकन से जुड़ी जानकारी पदाधिकारी द्वारा दी जाने की व्यवस्था थी. सड़क पर बेरकेटिंग को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ किशन कुमार, डीसीएलआर प्रशांत रमणिया, डीएसपी विवेक कुमार शर्मा सहित कई वरीय अधिकारियों ने तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को नामांकन स्थल पर भीड़ न लगाने सहित बिना काम के किसी को भी अंदर प्रवेश न करने का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

