Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह दिवस का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित गर्भवती व धात्री माता के साथ स्वस्थ पोषण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अविनाश कुमार सिंह ने प्रत्येक माह पोषण माह, गोद भराई, अन्नप्रासन दिवस के लिए उपस्थित महिलाओं को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य बाल पोषण, पूरक आहार व उचित देखभाल सुनिश्चित करने में परिवार के सदस्यों के जागरूक करने की जरूरत है. जिसके लिए उन्होंने कई तरह के जरूरी सुझाव भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

