Samastipur News: शिवाजीनगर : प्रखंड के रहियार उतर पंचायत के बेला गांव में नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन पीएचसी प्रभारी डॉ अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अमानुल्लाह व उप मुखिया धर्मेंद्र कुमार मंडल ने फीता काटकर किया. डाक्टरों ने लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण किया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार ने कहा कि रहियार उतर पंचायत मुख्यालय से काफी दूर रहने कारण काफी परेशानी उठाकर लोगों को पीएचसी जाना पड़ता था. विभाग ने अब पंचायत में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र खोला है. लोगों को अब ओपीडी सेवा, स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण के लिए मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. केंद्र पर डॉक्टर और कर्मी की नियुक्ति कर सुविधा उपलब्ध कराकर मरीजों की देखभाल की जायेगी. मौके पर डा विवेक कुमार, एएनएम रीता कुमारी, फार्मासिस्ट हरदेव कुमार, यूनिसेफ बीएमसी विक्रम चौधरी, शीला कुमारी, पंसस रेखा देवी, चंद्रदेव राम, रामाकांत मंडल, बाबू प्रसाद सिंह, महेंद्र नारायण मंडल, गंगा प्रसाद मंडल, महेंद्र पासवान, जगदीश पासवान, सत्यनारायण सिंह, जय नारायण सिंह, रामविनोद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

