पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित एडवांस सेंटर ऑफ मशरूम रिसर्च के तत्वावधान में अनुसंधान निदेशालय के सभागार में मशरूम उत्पादन सह प्रसंस्करण विषय पर चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं मशरूम किट वितरण के साथ सम्पन्न हुई. अध्यक्षता करते हुए निदेशक अनुसंधान डा अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में मशरूम के सभी छह प्रभेदों की खेती बेहतर प्रारूप के साथ जोशोखरोश से चल रही है. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशरूम से बने विभिन्न उत्पादों को ऑनलाइन मार्केटिंग से जोड़ने की जरूरत है. जिससे किसान कम लागत में अपने हस्तनिर्मित उत्पादों को बेहतर बाजार में बेच सके. राज्य स्तर पर मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक पंजीकृत एफपीओ का संचालन किया जा रहा है. सभी एफपीओ में हजारों की संख्या में मशरूम उत्पादक जुड़े हुए हैं. स्वागत भाषण मशरूम केंद्र प्रभारी डॉ आरपी प्रसाद ने की. संचालन डा सुधानंदनी ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन मशरूम विशेषज्ञ डा दयाराम ने किया. मौके पर एडीआर डा एसएन ठाकुर, सुभाष कुमार, मुन्नी, निशा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

