Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सैनिक प्रशिक्षण कालेज परिसर में सोमवार को एनडीए की उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. भाजपा दक्षिणी संगठन जिलाध्यक्ष शशिधर झा की अध्यक्षता व महामंत्री ललन प्रसाद सिंह के संचालन में आयोजित सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार तेज हो चुकी है. सड़क, पुल पुलिया, स्कूल, अस्पताल सभी का विकास हो रहा है. बिहार बदल रहा है. नीतीश कुमार ने महिलाओं को नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर उनका सम्मान किया. महिला सशक्तिकरण की आधार को मजबूती दी. सभी लोगों को बिजली बिल में 125 युनिट फ्री कर दिया गया. वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांगों का पेंशन राशि में सम्मानजनक वृद्धि की गई. रोड, बिजली और पानी घर-घर पहुंच रही है. वहीं उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. भ्रष्टाचार के रुपये से राजनीति करने वाले लोग दूसरे पर अंगुली उठा रहे हैं. श्री जायसवाल ने कहा उजियारपुर में भी एनडीए की प्रत्याशी की जीत का मन आपने बना लिया है. यह आपके उत्साह को देखकर ही पता चल रहा है. मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार,रोसड़ा विधायक विरेंद्र पासवान, विधान पार्षद डा. तरुण कुमार चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलकांत राय, प्रो शील कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राम सुमरन सिंह, लोजपा के संजय पासवान, रालोमो के प्रशांत कुमार पंकज, जदयू की पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, भाजपा उत्तरी जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, चंदन कुमार मिश्रा, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, जितेन्द्र झा चुनचुन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव राय, देवेन्द्र पाठक, प्रमोद मिलिन्द, भाजपा मंडल अध्यक्ष अविनाश झा, जितेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख नीलम देवी, मनोज कुमार सिंह, रामाकांत राय, अनुपम कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

