Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौक पर गुरुवार की दोपहर एमवीआई द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक चालक ने एमवीआई राकेश कुमार एवं चालक लालबाबू को ठोकर मार दिया. इससे एमवीआई एवं चालक जख्मी हो गये. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि एमवीआई ने गंगापुर चौक के आसपास वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक चालक दहशत में आकर अनियंत्रित हो गया. एमवीआई एवं इनके चालक को ठोकर मार दी. दूसरी ओर ट्रक चालक एवं अन्य लोगों ने मुसरीघरारी चौराहे पर एमवीआई के वाहन को घेर कर हंगामा करना शुरू कर दिया. लोग एवं ट्रक चालक का कहना था कि एमवीआई एवं इनके चालक द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट की गयी है. गलत आरोप लगाया जा रहा है. उधर, स्थानीय लोगों द्वारा एमवीआई एवं इनके चालक और ट्रक चालक में मारपीट भी होना बताया गया है. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया की एमवीआई एवं चालक की ओर से आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने की बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है