Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सभी सरकारी विद्यालय में पठन-पाठन करा रहे शिक्षकों के फोटोयुक्त फ्लेक्स बैनर लगाये जायेंगे. जिले के प्रारंभिक लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए इसी शैक्षणिक सत्र से यह कदम उठाए जायेंगे. शिक्षकों के स्थानांतरण ने शिक्षकों के योगदान व प्रधानाध्यापक पर पर आये नये शिक्षक को जनप्रतिनिधि और ग्रामीण पहचान सके इसके लिए यह निर्देश जारी किये गये हैं. सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों की अब खैर नहीं है. ऐसे शिक्षकों की निगरानी अब मुखिया, वार्ड सदस्य और गांव वाले भी करेंगे. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में समस्तीपुर सहित विभिन्न सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों, कार्यक्रम पदाधिकारियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है. निर्देश के अनुसार यदि मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामीण जनता और अन्य किसी को यह सूचना प्राप्त होती है कि कोई शिक्षक, प्रधान शिक्षक या प्रधानाध्यापक विद्यालय में हाजिरी लगाकर गायब रहते हैं, तो वे इसकी सूचना विभागीय कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 पर देंगे. इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी, ताकि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण और अनुशासन सुनिश्चित हो सके. अपर मुख्य सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति पर कड़ाई से नजर रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षक समय पर विद्यालय आयें एवं समय से विद्यालय छोड़ें. अपर मुख्य सचिव ने हिदायत दी है कि सभी शिक्षक अपना अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही विद्यालय छोड़ेंगे. अगर कोई भी शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृत कराए अवकाश पर चले जाते हैं, तो इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जाये. प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक एक पंजी रखेंगे, जिसमें आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर यदि बच्चे विद्यालय कार्यावधि के पूर्व विद्यालय छोड़ कर कहीं आवश्यक कार्य से जाते हैं. सभी प्रारंभिक से लेकर इंटर स्कूलों में शिक्षकों के फोटोयुक्त फ्लेक्स बैनर लगाए जायेगे. इससे लाभ यह होगा कि विद्यार्थी व अभिभावक शिक्षकों की पहचान फोटो के आधार पर कर लेंगे, जो शिक्षक बीपीएससी की परीक्षा में सफल होकर बहाल हुए हैं, उनके नाम के साथ ही बीपीएससी शिक्षक भी जोड़ा जायेगा. शिक्षकों के फोटोयुक्त फ्लेक्स बैनर में शिक्षकों के नाम भी फोटो के नीचे अंकित रहेगा. इसके साथ ही जिस विषय के वे शिक्षक है. उसका भी उल्लेख फोटो के साथ होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

