Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के सरदारगंज में केवटा रोड स्थित आनंद किराना स्टोर में रविवार देर शाम लुटेरों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी थी. सूचना प्राप्त होने पर राजद प्रदेश प्रधान महासचिव सह मोरवा विधायक रणविजय साहू ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घायल पीड़ित के परिजनों से मिले. वहीं श्री साहू ने न्याय दिलाने की बात कही. बताते चलें कि गोली कांड के दौरान बदमाशों ने दोनों भाइयों अभिषेक आंनद (48) और अनुराग आनंद (45) को गोली मार कर जख्मी कर दिया था. विधायक के साथ व्यवसायिक संघ के सुधीर चौधरी, संतोष सुरेका, मदन साह, राजद प्रदेश सचिव नन्द किशोर महतो, प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन, प्रमोद राय, चंदन प्रसाद, सुरेंद्र राय, पुंजय कुमार, उमेश राम प्रकाश, विजेंद्र राम, दीपक कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है