Samastipur News: पूसा : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के अंतर्गत ऑल इंडिया को-ऑर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन एग्रोमेटियोरोलॉजी को सेंट्रल रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर ड्रायलैंड एग्रीकल्चर हैदराबाद द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले केंद्र के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार विगत 27 से 30 नवंबर तक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना में आयोजित परियोजना की वार्षिक कार्य समूह बैठक के उद्घाटन सत्र के दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक डॉ. एके नायक के द्वारा पूसा विवि के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार के हाथों में दिया गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार की इस उपलब्धि पर पूसा विवि के कुलपति डॉ. पीएस पांडेय, निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह व निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. रत्नेश कुमार झा ने बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

