Samastipur News:ताजपुर: दिल्ली पब्लिक स्कूल ताजपुर परिसर में रविवार को जन्मदिन पर 15 विभिन्न प्रकार के पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. निदेशक मसूद हसन ने बताया कि यह आयोजन फरजूक हसन के 15वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया. जिसमें विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया. प्रकृति की सुंदरता को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण के लिए प्रेरित भी किया. एलीट सोसाइटी के जितेन्द्र कुमार एवं राकेश कुमार ने लोगों से अपील की है कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है. इसमें अधिक से अधिक छायादार व फलदार पौधों का का रोपण कर क्षेत्र को हरा-भरा बनाये. वृक्षों से हमें छाया के साथ ही फल भी मिलते हैं और वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. साथ ही पर्यावरण को संतुलित करने में सहायक होते हैं. हमें पेड़ों के काटने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए और लोगो को पेड़ न काटने को लेकर जागरूकता अभियान करते हुए पेड़ न काटने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है