Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के उजियारपुर व दलसिहसराय में सरकारी डिग्री महाविद्यालय व महिला डिग्री महाविद्यालय नहीं होने से छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में जिला पार्षद सुनीता शर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा है कि उजियारपुर प्रखंड में अभी तक सरकारी डिग्री महाविद्यालय नहीं है. वैसे महंत नारायण दास महाविद्यालय चंदौली उजियारपुर में वित्त रहित महाविद्यालय है. दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र में एक सरकारी महिला डिग्री महाविद्यालय की स्थापना होना भी आवश्यक है. क्योंकि आधी आबादी महिलाओं को शिक्षा सुलभ होगी तो हमारे समाज में समानता एवं नारी सशक्तिकरण जो सरकार की सोच है इसको फलीभूत किया जा सकेगा. सुनीता शर्मा ने बताया कि डीएम ने शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

