Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर मंडल में 11 अगस्त को व्यापक मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर आयोजित किया गया. अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों एवं ट्रेनों में एक साथ समन्वित और सघन टिकट जांच की गई. इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कुल 3442 यात्रियों से 22,94,199 रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया. टिकट जांच दल ने बिना टिकट यात्रा, गलत श्रेणी में यात्रा, अनियमित टिकट तथा मासिक पास के दुरुपयोग जैसे मामलों में कार्रवाई की. इस संयुक्त अभियान में सोनपुर मंडल के टिकट निरीक्षक, वाणिज्य निरीक्षक एवं आरपीएफ टीम थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

