Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड के माधोपुर स्थित मां दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार राय ने की. इसमें पिछले साल के आय-व्यय एवं इस साल होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विचार किया गया. भक्तों ने एक स्वर में कहा कि दुर्गा पूजा इस बार भी धूमधाम से मनाई जायेगी. मौके पर रमेश कुमार महतो, अरुण कुमार राय, अशोक सिंह, संजय राय, कमलेश राय, मुकेश कुमार, रामबली महतो, अरुण ठाकुर, सुरेश झा, रामविलास, मुनेश्वर तांती, रंजीत, शंकर शर्मा, बासो पासवान, पंसस सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार साह आदि भक्तजन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

