Samastipur News:मोरवा : मिलर हाई स्कूल मैदान पटना में आयोजित संवैधानिक अधिकार, परिसिमन सुधार महारैली की तैयारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बैठक की गयी. मरिचा में पंचायत अध्यक्ष नरेश कुमार सहनी, पटोरी नगर परिषद वार्ड 6 में विद्यानंद पासवान एवं वार्ड 4 में शत्रुघ्न पासवान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद की उपस्थिति में बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा का उद्देश्य बिहार की जनता को उनका हक दिलाना है. रैली को सफल बनाकर विकास की रफ्तार तेज करनी है. मौके पर मो. बशीर, सुरेश सहनी, नागो राम, राजू सहनी, अजित सिंह, प्रेमचंद पासवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

