Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप बुधवार रात बहन को ससुराल लेकर आए समस्तीपुर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी चंदन चौधरी के कार पर असामाजिक प्रवृति के एक व्यक्ति ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. देर रात सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपित की पहचान हुई है. इधर, गुरुवार को पीड़ित चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें जितवारपुर कन्हैया चौक के एक युवक को नामजद आरोपित किया. पड़ित वैशाली जिला के महुआ थाना के हरपुर ओस्ती निवासी चिकित्सक डाक्टर चंदन चौधरी ने बताया कि वह समस्तीपुर सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रुप में पदस्थापित हैं. बुधवार को डीएमसीएच में प्रतिनियुक्त पर ज्वाइन करने गया था. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. वहां से लौटने के वक्त वह अपनी कार से छोटी बहन कुमारी सत्यम को ससुराल पहुंचाने जितवारपुर कन्हैया चौक आए. यहां दरवाजा के सामने सड़क किनारे कार लगाकर घर के अंदर गए. तभी एक व्यक्ति ने उनके कार पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया. जब उनकी बहन और उसके परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आरोपित गाली गलौज और मारपीट किया. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रतिनिधि, समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हैया चौक के समीप बुधवार रात बहन को ससुराल लेकर आए समस्तीपुर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी चंदन चौधरी के कार पर असामाजिक प्रवृति के एक व्यक्ति ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. देर रात सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को आरोपित की पहचान हुई है. इधर, गुरुवार को पीड़ित चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें जितवारपुर कन्हैया चौक के एक युवक को नामजद आरोपित किया. पड़ित वैशाली जिला के महुआ थाना के हरपुर ओस्ती निवासी चिकित्सक डाक्टर चंदन चौधरी ने बताया कि वह समस्तीपुर सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रुप में पदस्थापित हैं. बुधवार को डीएमसीएच में प्रतिनियुक्त पर ज्वाइन करने गया था. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. वहां से लौटने के वक्त वह अपनी कार से छोटी बहन कुमारी सत्यम को ससुराल पहुंचाने जितवारपुर कन्हैया चौक आए. यहां दरवाजा के सामने सड़क किनारे कार लगाकर घर के अंदर गए. तभी एक व्यक्ति ने उनके कार पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया. जब उनकी बहन और उसके परिवार के लोगों ने विरोध किया तो आरोपित गाली गलौज और मारपीट किया. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है