Samastipur News:ताजपुर : नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक नगर सभापति अनिता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि आपके शहर आपकी बात कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण व सहभागी लोकतंत्र के मंत्र लिए सभी वार्डों में हुए नगर जन संवाद में पारित योजनाओं को बोर्ड द्वारा भी पारित किया गया. ताकि इनका क्रियान्वयन प्राथमिकता पर हो सके. इन योजनाओं में लगभग 2000 स्ट्रीट लाइट, 35 हाई मास्ट लाइट, विभिन्न वार्डों में नाला सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति के लिए नये नल-जल योजनाओं का कार्यान्वयन आदि शामिल हैं. साथ ही शहरी व्यवस्था बढ़ाने के लिए शवदाह गृह निर्माण, सम्राट अशोक भवन बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. विभिन्न वार्डों में हाल ही में नगर परिषद द्वारा लगाये गये साइनेज बोर्ड, स्वागत गेट लगाने के कार्यों की भी प्रशंसा की गई. सर्वसम्मति से घर-घर डस्टबिन वितरण कार्य किया गया. विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सामग्री जैसे डस्टबिन आदि के क्रय का भी प्रस्ताव पारित किया गया. वार्ड पार्षदों ने ताजपुर महोत्सव मनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया. ईओ ने कहा कि लोगों के सहभागिता के कारण पिछले वित्तीय वर्ष में नगर परिषद के आंतरिक राजस्व में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई हैं. इसी कड़ी में व्यापार विज्ञप्ति ट्रेड लाइसेंस नियमावली को संपुष्ट किया गया. बिहार नगरपालिका विज्ञापन नियमावली को भी नगर परिषद ताजपुर में लागू करने के निर्णय लिया गया. अब सभी सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग बैनर लगाने वाले लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. अन्त्योदय का मंत्र लिया गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय को भी रखा गया. जांचोपरांत कुल स्वीकृत 1102 लाभुकों के आवास निर्माण की स्वीकृति बोर्ड द्वारा दी गई. बोर्ड बैठक में उप सभापति पूनम देवी, वार्ड पार्षद कृति प्रिया, माधव क्रमशील, संजय दास आदि ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे. स्वच्छता पदाधिकारी मिथुन कुमार, नगर प्रबंधक चंदन भारती, जेई सुनील चौधरी, अजय भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

