Samastipur News:बिथान : दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर रविवार को दुर्गा मंदिर परिसर में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों एवं समिति के सदस्यों ने मिलकर दुर्गा पूजा को संपन्न कराने के लिए विचार किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार भी पारंपरिक उत्साह और भव्यता के साथ दुर्गा पूजा होगी. पूजा-पंडाल, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई. मौके पर महेंद्र मुखिया, सोगारथ मुखिया, पुजारी महेश्वर मुखिया, पंसस राहुल कुमार, रामसागर मुखिया, सोनू जायसवाल, रामदेव मुखिया मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

