Samastipur News:कल्याणपुर :
थाना क्षेत्र के मथुरापुर टारा चौक से बिरौली घाट समस्तीपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क के माधोपुर भुआल गांव के बूढ़ी गंडक नदी के स्लुइस गेट हनुमान मंदिर के समीप सोमवार की देर हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. उसकी पहचान स्थानीय माधोपुर भुआल गांव के दिलीप साहनी के पुत्र 19 वर्षीय अमन कुमार के रूप में बताई गई है. बताया जाता है कि घटना के बाद गंभीर रूप से घायल अमन को समस्तीपुर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. सोमवार की रात गंभीर स्थिति की सूचना मिलने पर आक्रोशित लोगों ने हाइवा ट्रक के उप चालक को अपने कब्जे में ले लिया.– उप चालक को बंधक बना ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
स्थानीय गांव समीप सोमवार की रात घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया. जिससे दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा. इससे आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने लोगों को समझने की कोशिश की. परंतु वे नहीं मान रहे थे. जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस ने लाठियां चटकाई. तब जाकर पुलिस क्षतिग्रस्त हाइवा ट्रक के उपचालक को अपने कब्जे में लेकर थाने चली आयी.
– उप चालक को मुक्त कराने के लिए पुलिस ने चटकाई लाठियां
उपचालक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चंदन शाहपुर गांव के सिकंदर राय के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार की सुबह घायल अमन की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली. पुलिस का बताना है कि शव का पोस्टमार्टम पीएमसीएच में करने के बाद ही सौंपा गया है. पीड़ित के परिजनों को आकस्मिक सहायता के लिए बीडीओ व सीओ से बात कर ली गई है. न्यायनुकूल मदद की बात कही गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है