36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जीविका दीदियों में वितरित किये गये 15 करोड़ रुपये के ऋण

भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर की ओर से मंगलवार को जीविका दीदियों एवं स्वयं सहायता समूह के बीच ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन शहर के एक निजी होटल किया गया.

Samastipur News:दलसिंहसराय : भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय समस्तीपुर की ओर से मंगलवार को जीविका दीदियों एवं स्वयं सहायता समूह के बीच ऋण वितरण मेगा शिविर का आयोजन शहर के एक निजी होटल किया गया. शिविर को भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक साउथ बिहार के रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक आंचलिक पटना जोरा सिंह, उपमहाप्रबंधक सिद्धनाथ ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबन्धक समीर कुमार, जीविका राज्य परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार, विक्रांत कुमार सिंह और जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना था. इस दौरान जीविका दीदियों के बीच कुल 15 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया. जिससे वे अपने उद्यमों को आगे बढ़ा सकें. आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें. उन्होंने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इस ऋण का सही उपयोग कर अपने व्यवसायों का विस्तार करें और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें. इस अवसर पर महा प्रबन्धक रवींद्र कुमार श्रीवास्तव और उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एसबीआई हमेशा समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजना सहित प्रधानमन्त्री योजना के तहत चलने सभी योजनाओं में समूहों और जीविका को ऋण उपलब्ध कराती है. वहीं कार्यक्रम के अंतिम क्षण में दलसिंहसराय जीविका दीदी पूनम कुमारी, रविता कुमारी, प्रियंका कुमारी,डेजी कुमारी, अंजू कुमारी, मीरा कुमारी द्वारा हस्कला से निर्मित पेंटिंग, हैंडी क्राफ्ट देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. जीविका नीलिमा झा, अर्चना झा ने अपनी सफलता कि कहानी सुनायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel