Samastipur News: ताजपुर : लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह ने मोरवा विधानसभा क्षेत्र के मानपुरा पंचायत में जनसंवाद किया. इसमें चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन को रखा. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया. कार्यक्रम को मंटुनन कुमार पासवान, विष्णुदेव शर्मा, देवकृष्ण पासवान, जितेन्द्र पासवान, संतोष ठाकुर, संजीत कुमार झा, रौशन झा, राहुल झा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास की एक नई गाथा लिख रही है. आगे भी निरंतरता में इसी तरह बिहार आगे बढ़ते रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

