20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:लग्जरी कार से विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात 103.680 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया है.

Samastipur News:विभूतिपुर : थाने की पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात 103.680 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में अपर थानाध्यक्ष शिवनारायण कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें उन्होंने बताया है कि बीएमपी 4 के सशस्त्र बल के साथ रात गश्ती पर थे. इसी दौरान करीब 03:20 बजे उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शंकर चौक की ओर से एक चार चक्का वाहन (कार) में अवैध शराब लाई जा रही है. सूचना के आधार पर उन्होंने टीम के साथ तत्काल मडीहा चौक के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी. कुछ ही देर में शंकर चौक की तरफ से एक उजले रंग की कार आती दिखाई दी. पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर ड्राइवर और साथ बैठे व्यक्ति ने कार रोक कर भागने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही चोचाही भरपुरा निवासी स्व. सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र राकेश कुमार (22) और रामबालक सिंह के पुत्र राजा कुमार (24) के रूप में हुई. वहीं वाहन की तलाशी लेने पर, कार की डिक्की से 180 एमएल वाली टेट्रा पैक की 12 कार्टन बरामद हुई. जिसकी कुल मात्रा 103.680 लीटर है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि शराब और तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया गया है. दोनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel