Samastipur News:दलसिंहसराय : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सौजन्य से रविवार को पंचायत भवन पांड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पैनल अधिवक्ता रामसकल महतो ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याण के लिए नालसा द्वारा बनायी गयी स्कीम को विस्तारपूर्वक बताया. शिविर में पारा विधिक स्वयं सेवक सुभाषचंद्र पासवान सहित पंचायत के जनप्रतिनिधियों मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

