24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:हाजिरी बनाकर दे गई छुट्टी, विद्यालय पहुंच ग्रामीणों ने जताया विरोध

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रायपुर में सोमवार को विद्यालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब कई अभिभावक विद्यालय गेट के बाहर जमा होकर गेट खुलवाने पहुंच गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Education news from Samastipur:वारिसनगर : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रायपुर में सोमवार को विद्यालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब कई अभिभावक विद्यालय गेट के बाहर जमा होकर गेट खुलवाने पहुंच गये. बताया जाता है कि विद्यालय सोमवार से मॉर्निंग हुआ है. बच्चे विद्यालय पहुंच कर प्रेरणा सत्र में भाग लेकर अपने-अपने कक्षा में चले गये. इस बीच कक्षा सात के बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर छुट्टी दे दी गई. बच्चों को घर वापस आने पर कई अभिभावक विद्यालय गेट पर पहुंच गये. गेट खुलवाने की मांग करने लगे. इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गई. विद्यालय पहुंचे अभिभावक टुनटुन राय, लालटून राय, प्रभात कुमार राय, दीना पासवान, शेखर राय, पूर्व मुखिया डॉ. इरशाद अहमद, विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्षा मंजू देवी आदि एचएम से जानना चाह रहे थे कि किस वजह से बच्चों को छुट्टी दे दी गई है.

– मामला उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रायपुर का

कुछ विलंब से गेट खुला. अभिभावक अंदर पहुंचे. इनका बताना था कि विद्यालय में सुबह करीब साढ़े सात बजे वर्ग सात के बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराकर घर भेज दिया गया. जिसकी तहकीकात करने पहुंचे थे. इन्होंने एचएम पर बराबर विद्यालय से अनुपस्थित रहने, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में कमी होने, शैक्षणिक कार्य का निष्पादन सही से नहीं कराने आदि सहित दो-दो कमरे को खाली रखने का आरोप लगाया. इस दौरान वर्ग सात के बच्चों को अभिभावकों ने विद्यालय पर बुलाया. छात्र प्रियांशु कुमार, मो. समीम, विलटू कुमार, फैज अहमद, मो. अमीर आजम, मो. तबरेज आदि ने बताया कि इन्हें बैठने की कोई सुविधा विद्यालय द्वारा नहीं दी गई है. एचएम द्वारा घर जाने को कहा गया. इस संदर्भ में विद्यालय के एचएम दिलीप कुमार राम ने बताया कि पूर्व में एक गोल कमरे में कक्षा सात की पढ़ाई होती थी. उसके बरामदे में कक्षा चार की.

– अभिभावकों ने एचएम पर लगाये कई गंभीर आरोप

सोमवार को कक्षा चार की वर्ग शिक्षिका अस्मिता कुमारी बगैर किसी सूचना के कक्षा चार के विद्यार्थियों को कक्षा सात वाले कमरे में बैठा दिया. जबकि इसकी सूचना न शिक्षिका ने दी और न ही वर्ग सात के वर्ग शिक्षक मो. नइमुद्दीन ने उन्हें दी. बच्चों द्वारा उन्हें इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही इन्होंने कक्षा सात के बच्चों को कक्षा छह में बैठाकर कक्षा छह के वर्ग शिक्षक अंतेश कुमार को सुपुर्द कर बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया. कुछ देर में उनको पता चला कि वर्ग सात के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है. इन्होंने किसी भी बच्चे को छुट्टी देने से इनकार करते हुए इस आरोप को निराधार बताया है. साथ ही विद्यालय के एक शिक्षक पर इनके खिलाफ बराबर षड्यंत्र रचते रहने की बात कही है. दूसरी ओर अभिभावकों द्वारा विद्यालय में फैली अराजकता, गुटबाजी आदि को समाप्त कर शैक्षणिक कार्य व विद्यालय में अनुशासन बरकरार रखने के लिए अतिशीघ्र शिक्षक- अभिभावक व गणमान्यों की बैठक बुलाने पर सहमति बाद आक्रोश खत्म हुआ. इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुर्गेश झा ने बताया कि सूचना उन्हें दी गई थी. परन्तु जिले में मीटिंग करने के कारण वे नहीं जा सके. मंगलवार को इसकी तहकीकात करने की बात इन्होंने कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel