Samastipur News:समस्तीपुर : ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ’ के अंतर्गत गतिविधियों के संचालन एवं प्रगति कार्य की समीक्षा के लिए बुधवार को राज्य यूनिसेफ से निखिल समस्तीपुर पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा से जिले में हो रहे कार्यों पर चर्चा की और स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने की पहल तेज करने में जिला प्रशासन से भी सहयोग मांगी. डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन व संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार व राज्य मास्टर ट्रेनर ऋतुराज जायसवाल समीक्षा के लिए मध्य विद्यालय धुरलख पहुंचे. जहां इको क्लब गतिविधियों का अवलोकन किया गया. बच्चों ने बताया कि ईको क्लब से जुड़े छात्र-छात्राएं वृक्षारोपण, सफाई अभियान, निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों में भाग लेते हुए अन्य साथियों को भी इस आदत को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. इसी दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल के माध्यम से बच्चों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीनाथ ठाकुर से संवाद किया. उन्होंने जिले की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की. टीम को बेहतर कार्य जारी रखने हेतु शुभकामना दी. डीपीओ ने बताया कि इको क्लब छात्र-छात्राओं को अपने स्थानीय पर्यावरण को समझने और उसके महत्व को जानने में मदद करता है. जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को इको क्लब गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जाये तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय, बच्चों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

