Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के नंदनी के नागेश्वर ठाकुर के दो दिन से बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली. घटना की जानकारी गृहस्वामी को सोमवार को मिली. इसके बाद गृहस्वामी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक राम कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने पीड़ित के यहां जाकर घटना की छानबीन शुरू की. गृहस्वामी ने जानकारी दी कि 12 मार्च को घर बंद करके पत्नी उर्मिला देवी के साथ इलाज कराने पटना गया था. सोमवार की सुबह जब घर लौटा और मुख्य दरवाजा खोला तो देखा कि घर के अंदर सामान बिखरे पड़े थे. गोदरेज व पेटी बक्से के ताले टूटे हैं. इसमें रखे सारे कीमती सामान गायब हैं. गायब सामानों में मंगलसूत्र, सोने का टीका, सोने की सिकरी, चार अंगूठियां, कर्णफूल, चांदी के पायल, चांदी का सिक्का, कीमती कपड़े शामिल हैं. इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पूर्व चोरों ने इसी गांव में एक साथ दो घरों को निशाना बनाया था. जिसमें लाखों रुपए के सामानों की चोरी हुई थी किंतु अब तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है. चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. इधर, पुलिस घटना को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पीड़ित द्वारा घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है