पूसा . डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय से संचालित कृषि ज्ञान वाहन ने वैशाली जिले के देसरी एवं जंदाहा प्रखंड के चार गांवों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लेकर ग्रामीण कृषि समुदाय को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के कार्य में जुटा है. विभागीय वैज्ञानिक डा बिनीता सतपथी ने बताया कि इस अभिनव पहल के अंतर्गत कृषि ज्ञान वाहन ने किसानों को डिजिटल वीडियो फिल्मों, तकनीकी पुस्तिकाओं एवं जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से जलवायु अनुकूल खेती, कीट एवं रोग प्रबंधन, फसल विविधीकरण व सतत कृषि इनपुट जैसे विविध विषयों पर जानकारी दे रही है. कार्यक्रमों में 250 से अधिक किसानों की सक्रिय भागीदारी देखी गई जो विभिन्न पंचायतों से आये थे. यह ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल कृषि नवाचार के प्रति बढ़ते विश्वास और रुचि को दर्शा रहा है. कृषि ज्ञान वाहन विश्वविद्यालय की डिजिटल प्रथम कृषि प्रसार नीति का एक सफल उदाहरण बनकर उभरा रहा है. इसकी सहायता से न केवल तकनीकी जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है. बल्कि किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने का कार्य भी प्रभावशाली रूप से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

