Samastipur News: ताजपुर : प्रखंड की कोठिया पंचायत सरकार भवन पर मांगों को लेकर जीविका दीदी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव पूनम देवी ने की. कार्यक्रम को आकाश गंगा समूह के अध्यक्ष संयम खातून, इंदु देवी, निशी कुमारी, गौड़ी देवी, रूबी देवी, रीना देवी आदि ने संबोधित किया. मांगों में मुख्य रूप से चरित्रहनन का प्रयास करने वाले कैडर पर कार्रवाई करने, वित्तीय गड़बड़ी करने वाले हटाये गये कैडर को वापस नहीं रखने, कार्यालय आदेश के विपरीत काम करने वाले कैडर पर कार्रवाई करने आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतों के सैकड़ों जीविका दीदी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

