फोटो संख्या : 19 प्रशिक्षण में शामिल जीविका दीदियां Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : जीविका दीदियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. उन्हें हर तरह के उद्यम से जोड़ा जा रहा है. कृषि उद्यमी बनकर जीविका दीदियां अपनी तकदीर गढ़ रही है. यह बातें गुरुवार को शिवना में जीविका दीदियों के लिए कृषि उद्यमिता को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जेआरपी जयशंकर प्रसाद ने कही. प्रशिक्षण का आयोजन लीड बैंक यूनियन बैंक की ओर आरसेटी की ओर से किया गया. सीएम नीलू कुमारी ने कहा कि जीविका दीदियों को समूह में बचत और जीविकोपार्जन की छोटी छोटी गतिविधियों से जोड़ने के बाद सरकार की ओर से उद्यमी बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. प्रशिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी राजू ने कहा कि जीविका दीदियों को कृषि उद्यमिता के तहत व्यवसाय को बेहतर और व्यवस्थित ढंग से चलाने का हुनर सिखाया जाता है. ताकि जीविका दीदियां आत्मनिर्भरता की ओर उन्मुख हो सके. 14 दिवसीय प्रशिक्षण में 35 जीविका दीदियां भाग ले रही है. इस मौके पर कंचन देवी, चंद्रकला देवी, शोभा देवी, आरती देवी, विभा देवी, सरिता देवी, काजल देवी, रेणु देवी, सोनिया देवी, रीता देवी, जमुनी देवी, फूलवंती देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

