पूसा : डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित विद्यापति सभागार में जीविका के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता करते हुए उप विकास आयुक्त शेखर कुमार प्रियदर्शी ने कहा कि बालाहार सांसद के सहयोग से बहुत ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. गरीब परिवार के लिए बच्चों का आहार पूरा करना बहुत बड़ी जिम्मेवारी होती है. मुख्य अतिथि सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का मुख्य स्रोत जीविका दीदी है. समाज के निर्माण में नारी का मुख्य योगदान है. सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ उषा सिंह ने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में सशक्त महिला की अहम भूमिका है. पूसा प्रखंड के 20 जीविका दीदियों को बालाहार निर्माण की जिम्मेवारी दी गई है. जीविका के विक्रांत शंकर ने विषय प्रवेश कराया. सांसद को जीविका की पायल ने शाल व पाग से सम्मानित किया. मेहंदी प्रतियोगिता में चयनित महिलाओं को सांसद ने सम्मानित किया. संचालन मोनिका एवं नीतू ने किया. मौके पर ज्योति देवी, फूलो कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है