Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल अपने ट्रेनों के 684 कोचों में सीसीटीवी कैमरा लगायेगा. करीब 25 करोड़ 40 लाख की लागत से कैमरा लगाया जायेगा. ट्रेन में सफर के दौरान यह यात्रियों की सुरक्षा करेगा. रेलवे का यह फैसला पैसेंजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करेगा. साथ ही बदमाशों पर भी कड़ी नजर रखेगा. इससे पहले ट्रेनों के लोकोमोटिव्स और कोचों में कैमरा लगाने का निर्णय हो चुका है. रेलवे के इस कदम से पैसेंजर्स को काफी फायदा होगा. ट्रेन के हर कोच में चार डोम-टाइप कैमरे लगेंगे. इनमें से दो कोच के मेन गेट पर लगेंगे. इससे कोच के अंदर और बाहर की हरकतों पर नजर रखी जा सकेगी. साथ ही, डोम कैमरा और डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाये जायेंगे, ताकि साफ आवाज और तस्वीरें मिल सके.ये कैमरे हाई स्पीड और लो लाइट में भी काम करेंगे. कैमरे हाई क्वालिटी का फुटेज देंगे, भले ही ट्रेन तेज रफ्तार से ही क्यों ना दौड़ रही हो. इससे गलत काम करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

