7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्राष्टीय थैलेसीमिया दिवस पर सदर अस्पताल में चलाया जागरूकता अभियान

अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर सदर अस्पताल में 12 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.

समस्तीपुर : अंतरराष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस पर सदर अस्पताल में 12 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. कैडेटों ने इस बीमारी के बारे में लोगों जागरूक किया. इस बीमारी से पीड़ित रोगियों की समस्याओं से लोगों को अवगत कराया. इसके बाद सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समस्तीपुर कॉलेज,यूआर कॉलेज रोसड़ा, बीआरबी कॉलेज तथा एएनडी कॉलेज, पटोरी में कैडटों ने रक्तदान किया. शिविर के दौरान कैडेटों को बताया गया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है. रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती है, बल्कि सभी 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिये. इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है. साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है. इस पर बटालियन के सूबेदार संजीव कुमार सिंह, सूबेदार हरेन्द्र सिंह, हवलदार मुकेश कुमार, हवलदार जगदीश चौहान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें