Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने से कृषि उत्पादकता में जरूर वृद्धि हुई है किंतु अनावश्यक कीटनाशकों के अंधाधुंध इस्तेमाल से कीटों की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी हुई है. इसका जैविक नियंत्रक कारकों पर बुरा असर पड़ा है. अतएव समेकित कीट प्रबंधन किसान और पर्यावरण दोनों के लिए लाभप्रद है. यह बातें सोमवार को कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में आयोजित किसान पाठशाला के दौरान बीटीएम रवि कुमार मलिक ने कही. अध्यक्षता किसान जयशंकर प्रसाद ने की. संचालन एटीएम राजेश कुमार ने किया. इस अवसर पर एटीएम धनंजय सिंह ने किसानों को धान की फसल में लगने वाले कीटों, नियंत्रण व बेहतर उत्पादन के तौर तरीके बताये. इस मौके पर किसान चंद्रदीप पासवान, चंद्रकला देवी, शांति देवी, सरिता देवी, सीमा देवी, सरोजनी देवी, राधिका देवी, गिरिजा देवी, राजो पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

