Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय सशस्त्र बलों की तैनाती के लिए मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए बीडीओ विवेक रंजन ने उमावि कुंडल 1, उमावि फुलहारा, उमावि परहट, मवि वारी व मवि लगमा उत्तर के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा है. इसमें चुनाव आयोग के निर्देशानुसार स्कूलों में ठहरने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. स्कूलों में केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित आवास की व्यवस्था करना, जवानों के लिए स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करना, शौचालयों की मरम्मत और सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है. निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए जनरेटर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखना, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सुरक्षा बलों के लिए संचार व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियां तैनात की जा रही है. इन जवानों के ठहरने के लिए स्कूलों और अन्य सरकारी इमारतों का उपयोग किया जा रहा है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे इन तैयारियों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें और इसकी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को भेजें. उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही पुलिस प्रशासन और केंद्रीय बलों के सहयोग से विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

