Samastipur News: मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के गुनाई बसही पंचायत में महादलित विकास शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. अध्यक्षता करते हुए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर मौजूद लोगों को सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही कई तरह की योजनाओं की जानकारी दी गई. बासगीत पर्चा से लेकर आयुष्मान कार्ड तक की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया. दर्जनों लोगों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले को सुलझाया गया. मौके पर सभी पंचायत के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

