14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:जिले के 21 पुलिस थानों में प्रभारी प्रतिनियुक्त

पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने जिले के 21 थानों में नये थाना प्रभारियों को प्रतिनियुक्त किया है.

Samastipur News:समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने जिले के 21 थानों में नये थाना प्रभारियों को प्रतिनियुक्त किया है. इसमें पुनि अनिल कुमार को पटोरी थाना का प्रभारी, पुअनि रामानुज सिंह को उजियारपुर, सर्वेश कुमार झा को वारिसनगर, रमेश कुमार को पूसा थाना, प्रीति भारती को महिला थाना का प्रभार, शंकर शरण दास को ताजपुर, धनंजय कुमार को सरायरंजन, सुनील कुमार झा को विभूतिपुर, रवि चौधरी को एससी-एसटी, राहुल कुमार को मथुरापुर, रंजीत कुमार चौधरी को खानपुर, मौसम को हथौड़ी, हिमांशु कुमार को अंगारघाट और शैलेश कुमार को हलई थाना का प्रभारी प्रतिनियुक्त किया है.

– परफॉरमेंस के आधार पर थानाध्यक्ष के पद पर होगा पदस्थापन

इस संबंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी की अभी पुलिस थानों में प्रतिनियुक्ति की गई है, इसलिए वे सभी थानाध्यक्ष के प्रभार में रहेंगे. परफॉरमेंस के आधार पर उनका थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापन किया जायेगा. ज्ञातव्य हो कि जिले में पांच साल या उससे अधिक समय से कार्य अवघि पूर्ण कर चुके पुलिस पदाधिकारियों का दूसरे जिला स्थानांतरण किया गया. जिसके बाद जिले के कई पुलिस थानों में थानाध्यक्ष का पद रिक्त था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel