Samastipur News: विभूतिपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के पहले दिन विभूतिपुर विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने एनआर कटवाया. प्रखंड के खास टभका उत्तर निवासी अमरजीत कुमार को दिये गये नजारत रसीद में बिहार विधानसभा 2020 लिखा गया है. इस रसीद पर कर्मी अरविंद कुमार का हस्ताक्षर भी दर्ज है. शुक्रवार को यह रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि अशुद्धियां हुई थी. जिसे बाद में सुधार लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

