11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:नियमित रूप से कक्षा में आयें व शैक्षणिक सत्र को बेहतर बनाएं : प्रो. दिलीप

शहर के आरएनएआर काॅलेज में स्नातकोत्तर हिंदी एवं राजनीति शास्त्र विषय में नामांकित छात्र-छात्राओं का प्रेरणा वर्ग का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया.

Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के आरएनएआर काॅलेज में स्नातकोत्तर हिंदी एवं राजनीति शास्त्र विषय में नामांकित छात्र-छात्राओं का प्रेरणा वर्ग का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया. राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रोशन ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि इंडक्शन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय से संबंधित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से परिचय, संबंधित विषय के दो वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम की चर्चा, पुस्तकालय, खेल, एनएसएस, मूक स्टूडियो एवं स्मार्ट वर्ग कक्ष आदि की सुविधा पर विस्तार से प्रकाश डाला. नव-नामांकित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के लिए निर्धारित लक्ष्य को भी साझा किये. प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी नियमित रूप से कक्षा में आए, आपकी पढ़ाई से संबंधित जो भी जरूरत होगी वह निश्चित रूप से पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा. आप सभी को गौरान्वित महसूस करना चाहिए कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस महाविद्यालय में आए हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को नेट एवं जेआरएफ की तैयारी करने के टिप्स भी दिये. साथ ही उन्होंने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अलग से संसाधन मुहैया करने की भी बात कही. सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्रो. भोला चौरसिया ने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए 4डी की चर्चा की. जिसमें डिटरमिनेशन, डेडीकेशन, डिवोशन एवं डिसिप्लिन की विस्तार से बताया. स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक और इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. वीरेंद्र कुमार दत्ता ने हिंदी से संबंधित पाठ्यक्रमों की विशेष रूप से चर्चा की. जिसमें उन्होंने दो वर्षीय स्नातकोत्तर में होने वाले सेमेस्टर सिस्टम के बारे में बताया. उन्होंने परीक्षा पद्धति के बारे में छात्रों से कहा कि आपको दो तरीके से परीक्षा में गुजरने होंगे पहला, सीआईए जो महाविद्यालय विभाग द्वारा लिया जायेगा. एंड सेमेस्टर एग्जामिनेशन जो विश्वविद्यालय द्वारा लिया जायेगा. मौके पर संतोष कुमार, डॉ संजय कुमार, चंद्रशेखर सिंह, डॉ दीपक कुमार नायर, अनिलेश, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ जय चंद्र झा, डॉ बबीना सिन्हा ने भी अपनो बात रखी. सहायक प्राध्यापक डॉ उमाशंकर साह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel