ताजपुर . प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक मसूद हसन के इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की. जिसमें मौजूद रोजेदारों ने अमन-चैन के लिए दुआ मांगी. इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली. निदेशक ने कहा कि इफ्तार केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और आपसी सौहार्द बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण जरिया है. माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है. हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए. इस इफ्तार पार्टी में पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, अमित वर्मा, जितेंद्र कुमार, संजय सहनी, चौधरी सहनी, हाजी खुर्शीद खान, नदीम खान, अब्दुल खालिद खान, नुरशिद खान, मो. शमीम, केनरा बैंक के मैनेजर मनदीप सिंह, सतीश कुमार, अभिषेक मिश्रा, मनीष राज, अफकार अहमद, प्रशांत कुमार यादव, नीरज कुमार यादव, मुबशशीर अहमद, कारी अनवार, डॉ रूमी, डॉ बशीर अहमद, मो. फत्ता, नेयाज अहमद, वार्ड 18 के वार्ड पार्षद मुतिउर अशरफ, रॉकी खान, जुनैद खान, असद खान, मनोज झा, वीरेंद्र साह, सोनेलाल सिंह आदि सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

