Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. मैट्रिक की सैद्धांतिक सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर के बीच आयोजित की जायेगी. जबकि इंटर की सेंटअप परीक्षा 19 से 26 नवंबर के बीच संचालित होगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में आयोजित होगी. बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की जायेगी. जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक संचालित की जायेगी. बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र पढ़ने व उत्तर पुस्तिका में नाम और रौल नंबर भरने के लिए दिया जायेगा. इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 27 से 29 नवंबर के बीच आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर गोपनीय एजेंसी के माध्यम से सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र 10-15 नवंबर के बीच उपलब्ध कराया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये हैं. साथ ही कहा गया है कि प्रश्न-पत्र की गोपनीयता किसी भी स्थिति में भंग न हो. ऐसी स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. बोर्ड ने कहा कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा. जांच परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने या फेल होने वाले परीक्षार्थी 2026 की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र नहीं निर्गत किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक और इंटर दोनों ही कक्षाओं की सेंटअप परीक्षा के लिए दृष्टिबाधित- दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि इंटर सेंटअप परीक्षा का परिणाम संबंधित संस्थान के प्रधान को 5 दिसंबर तक डीइओ कार्यालय में जमा करना होगा. वहीं मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का परिणाम 2 दिसंबर की अवधि में जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

