Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : राज्य की एनडीए सरकार की परिवर्तनकारी प्रयास से न सिर्फ आधुनिक तकनीक के माध्यम से ऊर्जा वितरण प्रणालियों को बेहतर बनाया गया बल्कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में ऊर्जा दक्षता और स्थिरता के लिए एक आदर्श स्थिति बनी है. घर-घर बिजली पहुंचा कर व अब बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का सरकार का निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है. यह बातें मंगलवार को बलुआही में बिजली उपभोक्ताओं के लिए सीएम नीतीश कुमार का जन संवाद कार्यक्रम के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियन्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने की. संचालन कनीय अभियंता हरिशचंद्र कुमार मुखिया ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं के उनकी ऊर्जा का कुशलतापूर्वक प्रबंधित के लिए ज्ञान एवं उपकरणों के साथ सशक्त बनाने की दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है. साथ ही बिजली के सुधारों की कवायद लगातार जारी है. इस दौरान उपभोक्ता को 125 यूनिट फ्री प्राप्त करने के तौर तरीके बताये गये. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के सौजन्य से अंदौर, राजाजान व मनियर में भी बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ताओं ने सीएम के जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर रवीश कुमार सिंह, लालबाबू पासवान, संतोष पासवान, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, प्रेम कुमार, विनोद पंडित, राजेश सिंह, सुनीता देवी, सरिता देवी, गीता देवी, धर्मशीला देवी, दुलारी देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

