समस्तीपुर . मिशन हाई स्कूल में विद्यालय के काशीपुर, सतमलपुर, दलसिंहसराय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर बाल दिवस का आयोजन किया गया. शुभारंभ चाचा नेहरू व विद्यालय के संस्थापक स्व. रति रंजन प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर किया गया. विद्यालय के प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद, उप प्राचार्या अपराजिता पाण्डेय, वरीय शिक्षक पीएन कर्ण, केके वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, शिशिर कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. बच्चों के बाल दिवस को यादगार बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कई भाव नृत्य प्रस्तुत किये गये. शिक्षकों की कलात्मक प्रतिभा को देखकर बच्चे उत्साहित होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उत्सव को महोत्सव में बदल दिया. बाल दिवस का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टाल रहा. मुख्य रूप से छात्रों ने यह संदेश स्टॉल के माध्यम से दिया कि हमें अपने खानपान में पौष्टिक भोजन का उपयोग करना चाहिए. विद्यालय के प्रबंध निदेशक धर्मांश रंजन ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

