Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड संसाधन केन्द्र के सभाकक्ष में बीईओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रधान शिक्षकों के पदस्थान पत्र, औपबंधिक नियुक्ति पत्र एवं योगदान पत्रों का वितरण किया गया. बीईओ ने शिक्षकों को प्रधान शिक्षक को शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रेरित किया. लेखापाल योगेश कुमार ने प्रभार लेने वक्त लिए जाने वाले कागजातों और अभिलेखों के बारे में विस्तृत रूप से बताया. कार्यक्रम में 119 में 101 प्रधान शिक्षकों ने नियुक्ति से संबंधित पत्र प्राप्त किया. पत्र पाने वाले प्रधान शिक्षकों में राजाराम महतो, संजय सुमन, रेणु कुमारी, अर्चना कुमारी, जितेंद्र कुमार, रामाशीष पासवान, अरुण कुमार, स्वयं प्रभा प्रमुख थे. मौके पर प्रशांत कुमार एवं अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

